मनोरंजन

'ना उम्र की सीमा हो' में अपने किरदार से बिल्कुल अलग हूं : ऋषिना कंधारी
12-Mar-2023 3:59 PM
'ना उम्र की सीमा हो' में अपने किरदार से बिल्कुल अलग हूं : ऋषिना कंधारी

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस) टीवी शो 'ना उम्र की सीमा हो' में प्रिया रायचंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी ने कहा कि वह इस किरदार को निभाना पसंद करती है, लेकिन वह रियल लाइफ में इससे बिल्कुल अलग हैं। प्रिया व्यक्तिगत रूप से बहुत ही सुलझी हुई और सरल इंसान है। 'ना उम्र की सीमा हो' में मेरा किरदार प्रिया रायचंद का है, जो एक पढ़ी-लिखी लड़की है और काम करना चाहती है। वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, लेकिन उसपर अपने अमीर और प्रसिद्ध रायचंद परिवार का दबाव है। परिस्थितियों में उलझकर वह पूरे परिवार के साथ अपने दम पर लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रही है।


उन्होंने कहा: मैं निजी जिंदगी में प्रिया से बिल्कुल अलग हूं, क्योंकि मैं वास्तविक जीवन में पूरी तरह से विपरीत हूं। जिस तरह से मैं इसे निभा रही हूं वह इतना वास्तविक लग रहा है कि मुझे अपने परफॉर्मेस के लिए बहुत प्रशंसा मिल रही है और दर्शकों से मेरे किरदार के लिए सराहना मिल रही है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उम्र का अंतर रिश्तों में बाधा है तो उन्होंने कहा, केवल भारत में, वह भी केवल बुजुर्ग महिलाओं और युवा पुरुषों के लिए। लेकिन अगर पुरुष अपनी उम्र से दोगुना है तो किसी को यहां या विदेश में भी कोई समस्या नहीं है।

'दिया और बाती हम', देवों के देव.महादेव', 'इशारों इशारों में' में भी नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने साझा किया कि टीवी और ओटीटी के दर्शक पूरी तरह से अलग हैं और कंटेंट के मामले में उनकी अलग-अलग मांगें हैं।

उन्होंने कहा, हम दर्शकों का ध्यान रखते हैं और उन्हें सास-बहू ड्रामा पसंद है। ओटीटी और टीवी के दर्शक बिल्कुल अलग हैं। टीवी की एक फिक्स्ड ऑडियंस है।

अपने को-एक्टर इकबाल खान और रचना मिस्त्री के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, 'ये उन दिनों की बात है' की एक्ट्रेस ने कहा: मेरा इकबाल के साथ एक स्पेशल बॉन्ड है, वह मुझे सेट पर और बाहर अपनी छोटी बहन कहते हैं। वह बहुत प्यार और देखभाल करते हैं और हर समय सेट पर सभी को चॉकलेट खिलाते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news