कारोबार

रायपुर, 13 मार्च। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित विज्जी ट्रॉफी 2022 का आयोजन 10 मार्च से प्रारम्भ हुआ। विज्जी ट्रॉफी 2022 टुर्नामेन्ट की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गयी है। जिसमें विज्जी ट्रॉफी टुर्नामेन्ट का मैच 12 मार्च को रायपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएषन क्रिकेट ग्राउण्ड रायपुर, छत्तीसगढ़ में वेस्ट जोन विरूद्ध साउथ जोन की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया।
साउथ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन 8 विकेट 50 ओवर में बनाए। साउथ जोन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-राहुल बुद्धी 94 रन, 97 बॉल, 6 चौका, 5 छक्का,शोवर्धन प्रतांप 60 रन, 68 बॉल, 6 चौका, 1 छक्का,ए. मोहिथ 28 रन, 39 बॉल, 3 चौका, 1 छक्का, पर बनाए।
वेस्ट जोन टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुएरजत 10ओवर, 39 रन, 2 विकेट, स्नेल जसोलिया 10.0 ओवर, 69 रन, 1 विकेट, नाम-शुुभम शर्मा 10 ओवर, 27 रन, 1 विकेट, एस. जैन 9.0 ओवर, 60 रन, 1 विकेट, लिए।
साउथ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन की टीम को 50 ओवर में 252 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में खेलने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 118 रन, 31.2 ओवर, 10 विकेट, गवांकर मैच में 133 रन से हार का सामना करना पड़ा।