कारोबार
छग माहुरी समाज द्वारा धूमधाम से कुल देवी माँ मथुरा सिनी पूजनोत्सव
16-Mar-2023 3:21 PM

रायपुर, 16 मार्च। 15 मार्च को छग माहुरी समाज रायपुर के तत्वावधान में बहुत ही धूमधाम से कुल देवी माँ मथुरा सिनी पूजनोत्सव माँ महामाया मंदिर रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज के सभी भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
माता रानी के जयकारे के साथ पूजन प्रारंभ हुआ, विधिवत पूजन आरती एवं उसके बाद भजन संध्या जेपी शर्मा एण्ड ग्रुप के द्वारा मधुर गीतों से सभी भक्ति रस में डूबकर भक्तिभाव से कार्यक्रम का समापन हुआ।