कारोबार
रायपुर, 17 मार्च। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विज्जी ट्रॉफी 2022 का आयोजन दिनांक 10 मार्च 2023 से प्रारम्भ हुआ। विज्जी ट्रॉफी 2022 टुर्नामेन्ट की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गयी है।
जिसमें विज्जी ट्रॉफी टुर्नामेन्ट का मैच दिनांक 16 मार्च 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अन्तर्राश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, छत्तीसगढ़ में ईस्ट जोन विरूद्ध नोर्थ जोन की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जो कि वारिष के कारण मैच को 41-ंउचय41 ओवर का किया गया।
जिसमें ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। नोर्थ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन 10 विकेट 38.5 ओवर में बनाए। नोर्थ जोन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-ंअहान पोद्धार 82 रन, 101 बॉल, 11 चौका, 0 छक्का, नाम-अभय चौधरी 30 रन, 55 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-पुखराज मान 28 रन, 31 बॉल, 2 चौका, 1 छक्का, पर बनाए।
ईस्ट जोन टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए-ंउचयनाम-ंउचयअमर चौधरी 7.5 ओवर, 44 रन, 4 विकेट, नाम-ंउचयअटल बिहारी राय 8.0 ओवर, 33 रन, 2 विकेट, नाम-ंउचयषिवाषीश साहू 7.0 ओवर, 33 रन, 2 विकेट, नाम-ंउचयतेजस्वी जैस्वाल 7.0 ओवर, 27 रन, 1 विकेट, नाम-ंउचयमनिशी 8.0 ओवर, 33 रन, 1 विकेट, लिए। नोर्थ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाये।
जिसको वी.
जे.डी. मैथड के अनुसार ईस्ट जोन की टीम को 41.0 ओवर में 182 रन
का लक्ष्य दिया। जबाब में खेलने उतरी ईस्ट जोन की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते
हुए-ंउचय154 रन, 34.5 ओवर, 10 विकेट, गवांकर मैच में 27 रन से हार का
सामना करना पड़ा। ईस्ट जोन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-ंउचयनाम-ंउचयअमर
चौधरी 24 रन, 24 बॉल, 2 चौका, 1 छक्का, नाम-ंउचयसौरभ (नॉट
ऑउट) 20 रन, 26 बॉल, 1 चौका, 1 छक्का, नाम-ंउचयतेजस्वी जैस्वाल 20
रन, 18 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-ंउचयसंजय सिंह 20 रन, 35 बॉल, 2
चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
नोर्थ जोन टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए-ंउचयनाम-ंउचयफैजान आलम 7.0
ओवर, 25 रन, 3 विकेट, नाम-ंउचयअर्पित राणा 6.0 ओवर, 13 रन, 2 विकेट,
नाम-ंउचयअमित षुक्ला 8.0 ओवर, 35 रन, 1 विकेट, नाम-ंउचयनेहाल पजनी 2.0
ओवर, 13 रन, 1 विकेट, नाम-ंउचयपार्थ वत्स 3.5 ओवर, 14 रन, 1 विकेट, लिए।
मैच का विवरण -ंउचय नोर्थ जोन टीम
183 रन, 10 विकेट, 38.5 ओवर।
रिवाइज स्कोर 181 रन 10 विकेट 38.5
ओवर।
ईस्ट जोन टीम
154 रन, 10 विकेट, 34.5 ओवर।
रिजल्ट -ंउचय नोर्थ जोन की टीम मैच में 27 रन से विजेता
रही।
धन्यवाद
सअनुरोध
प्रकाषनार्थ
छत्तीसग-सजय़ स्टेट
क्रिकेट संघ
पुरूस्कार वितरण समारोह
बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित विज्जी ट्रॉफी 2022 का आयोजन दिनांक
10 मार्च 2023 से दिनांक 16 मार्च 2023 तक रायपुर, छत्तीसग-सजय़ में हुआ।
जो कि विज्जी ट्रॉफी 2022 टुर्नामेन्ट की मेजबानी छत्तीसग-सजय़ स्टेट
क्रिकेट संघ को सौपी गयी थी। जिसमें विज्जी ट्रॉफी टुर्नामेन्ट का
आज फाइनल मैच षहीद वीर नारायण सिंह अन्तर्राश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर, छत्तीसग-सजय़ में खेला गया। जिसमें पुरूस्कार वितरण समारोह में
सिद्धार्थ पाठक कोशाध्यक्ष छत्तीसग-सजय़ स्टेट क्रिकेट संघ, जी.एस. मुर्ति
सह-ंउचयसचिव छत्तीसग-सजय़ स्टेट क्रिकेट संघ, ने ने विजेता ट्रॉफी प्रदान
की। नोर्थ जोन टीम के सभी