अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान को लाहौर हाई कोर्ट से बेल मिल गई है.
इमरान ख़ान के वकील ने कोर्ट से कहा था कि 'अगर उन्हें 15 दिन दिए गए, तो वो सभी मामलों में पेश होने की कोशिश करेंगे.'
इमरान ख़ान ने कोर्ट से कहा, "मेरे चुनावी कैंपेन पर असर पड़ा है. पहले किसी भी दूसरे नेता के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया गया."
"आपने (कोर्ट) ने हमें बचाया है."
जस्टिस तारिक़ सलीम ने इमरान ख़ान से कहा कि उन्होंने केस को ग़लत तरीके से हैंडल किया है.'
हालांकि इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए बेल दे दी.
इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो इमरान ख़ान को कल अदालत में हाज़िर होने से पहले गिरफ़्तार न करे.
कोर्ट ने कहा था कि इमरान ख़ान को अदालत में पेश होने दिया जाना चाहिए.
अदालत ने ये फ़ैसला इमरान ख़ान के वकीलों के उस हलफ़नामे के बाद सुनाया जिसमें ये वादा किया गया था कि उनके मुव्वकिल शनिवार को अदालत में पेश होंगे. (bbc.com/hindi)