ताजा खबर

सामूहिक विवाह सभी समाज के लिए अनुकरणीय - बघेल
18-Mar-2023 9:50 PM
सामूहिक विवाह सभी समाज के लिए अनुकरणीय - बघेल

राजधानी में आयोजित कर्मा जयंती सप्ताह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी  के कृष्णा नगर-टिकरापारा स्थित कर्मा धाम पहुंचे और वहां कर्मा जयंती सप्ताह समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुए। 
बघेल ने समारोह में  कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह सभी समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल है। यह बहुत अच्छी बात है कि सामूहिक विवाह को लेकर अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। सामाजिक स्तर पर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित किए जाने से अब यह हमारी परम्परा में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले से चली आ रही अच्छी परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी और नई परंपराओं को अपनाने से ही समाज तेजी से आगे बढ़ता है। इसके लिए समाज को संगठित होना जरूरी है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि साहू समाज एक कर्मठ समाज है, जो मितव्यता पर भी विशेष ध्यान रखता है। उन्होंने कार्यक्रम में समाज को कुरीतियों तथा खर्चीली शादी एवं महंगे आयोजनों से दूर रहकर इसकी बचत राशि से मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए साहू समाज के संकल्प को अच्छी सोच बताया और इसके लिए शासन की ओर से भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने नवदम्पत्तियों को उनके सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। कर्माधाम में आज आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

कार्यक्रम को गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने  सांसद सुनील सोनी, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, जिला साहू संघ के अध्यक्ष  केशव साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू तथा अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक पंकज शर्मा और साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news