कारोबार

रायपुर, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ में पहली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 को डिलीवर किया गया जो की यह छत्तीसगढ़ की पहली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 है जिसे महिंदा की प्रतिष्ठित संस्थारालास मोटर्स द्वारा श्रीमती ज्योति प्रकाश को डिलीवर किया गया।
महिंद्रा कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 में 39.4 किलोवाट बैटरी जिसे 0-80 प्रतिशत तक 50 मिनट में चार्ज होगा और एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक चलेगा।
आर16 डिमांड कट एलाय व्हील, LED हेंड लैंप और प्रोजेक्टर हेंड लैंप DRLs के साथ, 6 एयर बैग, 4 डिस्क ब्रैक , 17.78ष्द्व इंफोटेनमेंट सिस्टम 4 स्पीकर के साथ औरU Android auto & Apply car play, ABS With ABD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राईवर साइड वन टच पवेर विंडो आदि अन्य और बहुत सारी खूबियों से सुसज्जित है।
ग्राहक श्रीमती ज्योति प्रकाश ने डिलीवरी दौरान अपनी खुसी व्यक्त करते हुए बताया मुझे बहुत खुशी है की मै इलेक्ट्रिक XUV 400 की पहली खरीदार हु और आज इस इलेक्ट्रिक युग में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ये ख्याल आया था की मैं अपने आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ जीवन को ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन खरीद कर अपना योगदान दू साथ ही रालास मोटर्स के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद् करना चाहूँगी बहुत सहयोगी व मिलनसार है।