अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान, 20 मार्च । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा है कि इमरान ख़ान की पार्टी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ़ ने प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि इसका मक़सद जनता और सेना के बीच खाई को चौड़ा करना है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ट्विटर पर लिखा, “इमरान नियाज़ी के इशारे पर पीटीआई की ओर से सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को बदनाम करने के लिए चलाया जा रहे अभियान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, “ये शख्स नियाज़ी सत्तापाने की हताशा में अभूतपूर्व तरीके से नीचे गिरता जा रहा है. ये देश का नुक़सान और हमारी सेना और उसके नेतृत्व को कमतर कर रहा है.”
पीटीआई ने क्या कहा?
इमरान ख़ान की पार्टी ने प्रधानमंत्री शरीफ़ के आरोपों पर पलटवार किया है.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (पीटीआई) के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने ‘प्राइम मिनिस्टर’ को ‘क्राइम मिनिस्टर’ संबोधित करते हुए ट्वीट किया है.
हुसैन ने ट्विटर पर लिखा, “क्राइम मिनिस्टर एक बार फिर बूट पॉलिश अभियान की अगुवाई करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के विचार के जरिए उनकी इकलौती ख्वाहिश जनता और सेना के बीच की खाई को चौड़ा करना है ताकि वो पीडीएम (सत्ताधारी गठबंधन) लूट जारी रख सके. ” (bbc.com/hindi)