मनोरंजन

डॉक्यूमेंट्री 'द वायल' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : मनोज बाजपेयी
20-Mar-2023 4:24 PM
डॉक्यूमेंट्री 'द वायल' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : मनोज बाजपेयी

 मुंबई, 20 मार्च | बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री 'द वायल' का हिस्सा होने के बारे में बात की। 'द वायल' भारत में कोविड-19 टीकाकरण की कहानी को बताएगा। उन्होंने कहा कि यह हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक सम्मान है। डॉक्यूमेंट्री में, पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी पर भारत की सफलता के बारे में विस्तार से बोलेंगे।


एक्टर ने कहा: भारत की कोविड-19 वैक्सीन कहानी देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, और भारतीयों के रूप में, हम सभी को इसके बारे में जागरूक और गर्व होना चाहिए। यह फिल्म हमारे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वकर्स को एक सम्मान है, जिन्होंने अभूतपूर्व समयसीमा में टीकों का उत्पादन किया और कई चुनौतियों के बावजूद टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया।

'द वायल' देश की विशाल आबादी के लिए वैक्सीन के विकास पर केंद्रित है। यह कुछ केस स्टडीज भी दिखाता है, जो इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे सरकार और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कई चुनौतियों के बावजूद लोगों के लिए टीकों को सुगम बनाया।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सत्या', 'कौन?', 'शूल', 'राजनीति' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज बाजपेयी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से लोग सुरक्षित हैं। अपने घरों से बाहर जा रहे हैं और अपना काम जारी रख सकते हैं।

उन्होंने कहा, उन्हीं के चलते आज हम अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। मैं इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मनोज बाजपेयी द्वारा सुनाई गई 60 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अदार पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ), बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक), डॉ. सुमित अग्रवाल (आईसीएमआर के वैज्ञानिक), डॉ शमिका रवि (सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ), डॉ देवी शेट्टी (नारायण हृदयालय के संस्थापक); और डॉ कृष्णा एला (भारत बायोटेक के अध्यक्ष) अन्य लोग हैं।

कोलोसियम मीडिया द्वारा निर्मित, 'द वायल' का प्रीमियर 24 मार्च को हिस्ट्री टीवी18 पर होगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news