कारोबार

रायपुर, 21 मार्च। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला रायपुर के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, आईएसए एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 से 18 मार्च तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट रायपुर के द्वारा आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता कैलाश मढरिया, यूनिसेफ रायपुर की ङ्ख्रस्॥ विशेषज्ञ श्वेता पटनायक, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड रायपुर के सहायक अभियंता एस के सोनी, भू जल संवर्धन उपखंड रायपुर के सब इंजीनियर नेतराम वर्मा द्वारा प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों एवं ग्राम वासियों कि सामुदायिक सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया गया।
ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के पुणे, भोपाल एवं रायपुर के मास्टर ट्रेनर्स अनिरुद्ध पड़ाले, सुमेध भालेराव, संकिल जैन, दिनेश सिंग, मनोज सिंग द्वारा ग्राम जल एवम् स्वच्छता समिति की भूमिका, पंप ऑपरेटर की भूमिका, जलकर, योजना के संचालन एवं रखरखाव, जल संचयन, जल गुणवत्ता परीक्षण, ग्राम पंचायत स्तरीय हितग्राहियों की भूमिका के संबंध में रोचक तरीके से विभिन्न चार्ट, वीडियो, व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।