कारोबार
कोनिका मिनोल्टा-केशयान डिजिटल कलर प्रिंटर प्रदर्शनी
21-Mar-2023 2:53 PM

रायपुर, 21 मार्च। प्रसिद्ध कंपनी कोनिका मिनोल्टा द्वारा केशयान मल्टी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से डिजिटल कलर प्रिंटर का भव्य प्रदर्शनी का आयोजन गत दिनों किया गया। उक्त प्रदर्शनी में कंपनी के सेल्स हेड श्री संजय आनंद एवम रीजनल हेड श्री विजय वर्मा व केशयान के निदेशक श्री नीरज एवं श्रीमति वनिता विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त प्रदर्शनी में दूर-दूर क्षेत्रों से आकर ग्राहकों ने भरपूर पसंद किया।
उक्त प्रदर्शनी में मल्टीफंक्शन प्रिंटर ब्लैक एंड वाइट फोटो कॉपी मशीन को लाइव डेमो के माध्यम से ग्राहकों को जानकारी प्रदान की गई।स्पाट बुकिंग पर आकर्षक डिस्काउंट भी प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि लोधिपारा चौक स्थित केशयान मल्टी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड इसके अधिकृत विक्रेता है।