ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मार्च। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में सीएएफ के दो जवानों की मौत हो गई, वहीं एक घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां जवान ही हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बास्तानार में स्थित सीएएफ कैंप में तैनात 3 जवान मोटरसाइकिल से अपने कैंप से मंगलवार की सुबह किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए जा रहे थे कि अचानक सुबह 11 बजे बास्तानार के आगे मोड़ के पास अचानक विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप जिसमें सामान भरा हुआ था, उससे टकरा गए।
इस हादसे में बाइक चला रहे आरक्षक मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान राजनादगांव निवासी गणेश राम आंचला (40 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल मुकेश गौर (31 वर्ष) कांकेर के सिर व पैर में चोट लगा है, वहीं मुकेश की खराब स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया।