ताजा खबर

रायपुर, 21 मार्च। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि सत्यनारायण शर्मा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बघेल सरकार अगर स्काईवॉक के निर्माण को रोक कर रखती है, तो 2023 में भाजपा की सरकार आने पर इसका निर्माण पूर्ण कराया जाएगा।
एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में
मूणत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जिस मार्ग से रोज आते हैं वहां पर साढ़े 4 वर्ष बीतने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करवा सके।
मूणत ने कहा कि सीएम बघेल उन्हें लगातार टारगेट करते आये हैं। फर्जी सीडी कांड के अभियुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें हमेशा टारगेट करते रहे हैं उन्हें इस बात का पूर्ण यकीन है कि अदालत में उनके पक्ष में ही फैसला आएगा, उन्होंने कहा मुझे ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी लेकिन वह जनता के बीच रहने वाले नेता है उन्हें किसी बात का भय नहीं है।