ताजा खबर

ब्रिटेन: भारतीय उच्चायोग के सामने तिरंगे का साथ जुटे लोग
21-Mar-2023 10:15 PM
ब्रिटेन: भारतीय उच्चायोग के सामने तिरंगे का साथ जुटे लोग

Praveen Kumar/BBC

मंगलवार को ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के कई लोगों भारतीय उच्चायोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन रविवार के प्रदर्शन के जवाब में किया गया.

आयोजकों ने बीबीसी को बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय उच्चायोग और उसके कर्मचारियों के साथ एकजुटता और रविवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय ध्वज के अपमान के विरोध में आयोजित किया गया था.

वहां मौजूद लोगों ने जय हिंद और जय भारत के नारे लगाए.

सोमवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उग्र भीड़ की ओर से भारतीय उच्चायोग में हंगामा खड़ा करने के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें भीड़ के हाथों में "खालिस्तान" के झंडे दिख रहे थे. इसी वीडियो में एक शख्स भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे को उतारता दिख रहा है.

इस मामले के सामने आने के बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.

भारत ने दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news