ताजा खबर
विधायक वेतन भत्ते संशोधन विधेयक मात्र 15 मिनट में पारित होगा आज ...!
22-Mar-2023 8:24 AM

रायपुर, 22 मार्च। विधानसभा में आज आठ संशोधन विधेयक पारित और चार विधेयक पेश किए जाएंगे। इन सभी विधेयकों पर चर्चा के लिए पौने पांच घंटे का समय तय किया है। इनमें से विधायक वेतन भत्ते संशोधन विधेयक पर तो मात्र 15 मिनट का समय रखा गया है। इस समयावधि में चर्चा और पारित भी कर दिया जाएगा। सीएम बघेल आज पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पेश करेंगे।