ताजा खबर

photo/ANI
-अनंत झणाणे
प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार रात उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़े पर्दाफ़ाश का दावा किया है.
पुलिस ने वकील उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में 5 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी.
इनका नाम नियाज़ अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद कटरा बताया जा रहा है.
इन पांच अभियुक्तों से पांच पिस्तौलें, पांच तमंचे और 112 गोलियां बरामद हुई हैं. इसके अलावा 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. यूपी पुलिस को तलाशी के दौरान अभियुक्तों से 2 लाख 25 हज़ार रुपये की नकदी मिली है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए दो अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अतीक अहमद के दफ़्तर पर छापेमारी की जिसमें 72 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
पुलिस का आरोप है कि अभियुक्त नियाज़ अहमद ने अतीक अहमद और अशरफ की बात करवाई थी.
पुलिस के मुताबिक़, नियाज़ को रेकी का काम सौंपा गया था.
दो अभियुक्तों कैश अहमद और राकेश कुमार की निशानदेही पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ़्तर पर छापेमारी की गई. (bbc.com/hindi)