ताजा खबर

बिलासपुर वन वृत्त में अनियमितता, डीएफओ के खिलाफ भी होगी जांच
22-Mar-2023 12:35 PM
बिलासपुर वन वृत्त में अनियमितता, डीएफओ के खिलाफ भी होगी जांच

विधानसभा में वनमंत्री का जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22  मार्च।
बिलासपुर वन वृत्त के बेलगहना परिक्षेत्र, और अन्य जगहों पर अनियमितता के मामले पर डीएफओ के खिलाफ भी जांच होगी। भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि चार कर्मचारियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। यदि जांच में दोषी पाए जाने पर डीएफओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य के सवाल के जवाब में वन मंत्री ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के आदेश पर अक्टूबर 2021 में आमागुड़ा, भालूमुड़ा, और परिक्षेत्र बेलगहना में अनियमितता के मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि मार्च-2022 में उपमंडलाधिकारी कोटा के द्वारा जांच प्रतिवेदन वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर को प्रस्तुत किया गया। वन मंत्री ने बताया कि जांच में विजय कुमार साहू वन क्षेत्रपाल तत्कालीन, परिक्षेत्र अधिकारी सेवकराम बैगा, मो. शमीम, वनपाल बेलगहना, हित कुमार ध्रुव और मुलेश कुमार जोशी वनरक्षक को दोषी पाया गया था। इन सभी को निलंबित कर दिया गया।

भाजपा सदस्य के जोर देने पर वनमंत्री ने कहा कि डीएफओ के खिलाफ भी जांच कराई जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी। इस पूरे प्रकरण में बकाया भुगतान को लेकर कहा कि जिम्मेदार लोगों से वसूली की कार्रवाई चल रही है। छह महीने के भीतर बकाया भुगतान हो जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news