राष्ट्रीय

ओपीएस, शशिकला के बीच गठबंधन के पक्ष में तमिलनाडु का थेवर समुदाय
22-Mar-2023 4:19 PM
ओपीएस, शशिकला के बीच गठबंधन के पक्ष में तमिलनाडु का थेवर समुदाय

 चेन्नई, 22 मार्च | तमिलनाडु का शक्तिशाली थेवर समुदाय अन्नाद्रमुक के अपदस्थ समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) और पार्टी की पूर्व अंतरिम महासचिव वी.के. शशिकला के बीच गठबंधन के पक्ष में है। ओपीएस और शशिकला दोनों समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।


तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक के एकमात्र सांसद थेनी निर्वाचन क्षेत्र से ओ.पी. रवींद्रनाथन हैं, जो ओपीएस के बेटे भी हैं। दक्षिण तमिलनाडु में थेवर समुदाय का दबदबा है और यह राज्य में अन्नाद्रमुक का पारंपरिक वोट बैंक रहा है।

थेवर समुदाय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि समुदाय के बुजुर्ग फरवरी 2023 से दो बार शशिकला और ओपीएस से अलग-अलग मिल चुके हैं और मार्च में एक संयुक्त बैठक हुई थी। अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के महासचिव और शशिकला के भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन भी इन बैठकों में शामिल थे।

बता दें, 2021 के विधानसभा चुनावों में एएमएमके के उम्मीदवारों ने दक्षिण तमिलनाडु में 6 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए, जिससे अन्नाद्रमुक के कई उम्मीदवारों को करारी हार मिली।

उधर के. पलानीस्वामी (ईपीएस) और ओपीएस के बीच लड़ाई बिना किसी नतीजे पर पहुंचने के साथ, थेवर समुदाय के बुजुर्ग ओपीएस के लिए काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

सामाजिक वैज्ञानिक और थेवर समुदाय के विशेषज्ञ डॉ सेंथमिल विश्वनाथन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, थेवर शक्तिशाली समुदाय है और वे अन्नाद्रमुक के लिए पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। समुदाय में एक आम भावना है कि उनके दो सबसे कद्दावर नेता ओपीएस और वी.के. शशिकला को दरकिनार कर दिया गया है। इसने एक प्रतिशोध को जन्म दिया है और यह देखना होगा कि यह कहां समाप्त होगा। एक बात तय है कि समुदाय को झुकाया नहीं जा सकता।

ईपीएस और ओपीएस के बीच दोस्ती की संभावना काफी कम है और ईपीएस गाउंडर जाति से हैं। ओपीएस के साथ एएमएमके के जाने से गठबंधन के एनडीए में शामिल होने की संभावना काफी प्रबल हो जाती है और यह भगवा पार्टी के साथ-साथ एआईएडीएमके के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

2024 के आम चुनावों में मुश्किल से एक साल बचा है, राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए रणनीति और फॉर्मूलेशन तैयार करने में लगे हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news