ताजा खबर
नई दिल्ली, 22 मार्च । केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर मुश्ताक नाडियावाला के बच्चों से जुड़े दावों पर पाकिस्तान सरकार से जानकारी मांगी है लेकिन उनकी ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है.
नाडियावाला ने दावा किया था कि उनकी पाकिस्तान पत्नी ने उनके दो बच्चों को साल 2020 से गैर-क़ानूनी तरीके से अपने पास रखा हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, केंद्र की ओर से दिए गए स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इस्लामाबाद में अपने हाई कमीशन के ज़रिए पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय गुज़ारिश की थी कि वो नाडियावाला के दोनों बच्चों को वकील मुहैया कराएं.
भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से पूछा है कि दोनों बच्चों कहां हैं, उनके वीज़ा और नागरिकता से जुड़ी जानकारियां भी मांगी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्तूबर 2022 और फ़रवरी 2023 में उन्हें रिमाइंडर भी भेजा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक इनका कोई जवाब नहीं मिला. इसके अलावा 13 मार्च, 2023 को पाकिस्तान सरकार को एक और रिमांडर भेजा गया.
कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक अप्रैल 2012 में नाडियावाला की पत्नी मरियम चौधरी शादी के बाद भारत आई थीं. नवंबर 2020 में वो दोनों बच्चों के साथ पाकिस्तान चली गईं और वहां एक याचिका दायर कर बच्चों के अभिवावक तय करने का अनुरोध किया.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र को कहा था कि वो नाडियावाला के बच्चों का पता लगाएं. (bbc.com/hindi)