ताजा खबर

सिपाही संजीव मिश्रा ने सीएम, डीजीपी को कटघरे में खड़ा किया
22-Mar-2023 6:06 PM
सिपाही संजीव मिश्रा ने सीएम, डीजीपी को कटघरे में खड़ा किया

इस्तीफा देने से पहले पूछे ये सवाल 

रायपुर। दुर्ग जिला पुलिस के एक सिपाही ने 23 वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाहियों के वेतन, भत्ते में वृद्धि न होने और आवास सुविधा से वंचित रखे जाने को लेकर सीएम बघेल और डीजीपी अशोक जुनेजा से प्रश्न पूछे हैं।  आरक्षक संजीव मिश्रा ने एक वायरल पत्र को अपना ही बताते हुए कहा है कि पत्र सही है।23 मार्च को दुर्ग के पटेल चौक से पदयात्रा कर पीएचक्यू आकर अपना त्यागपत्र देने की भी घोषणा की है। मिश्रा ने 63 हजार जवानों में से 16 हजार को ही क्वार्टर की सुविधा उपलब्ध होने,100,50,60 रूपए भत्ते को बढ़ाने की फाइल लेकर सो जाने की बात कही है। सहायक आरक्षकों के मात्र  13 हजार वेतन वृद्धि को पिछले बजट में मंजूरी मिलने के बाद भी न देने को लेकर प्रश्न खड़ा किया है। संजीव मिश्रा के तेवरों को देखकर, धमतरी के सिपाही उज्जवल दीवान की याद ताज़ा हो गई है। दीवान के साथ पुलिस परिवारों ने 2017-18 में बड़ा आंदोलन खड़ा किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news