ताजा खबर

रायपुर में तालाबों की सोचनीय स्थिति सोचनीय है-विपिन दुबे
22-Mar-2023 7:27 PM
रायपुर में तालाबों की सोचनीय स्थिति सोचनीय है-विपिन दुबे

विश्व जल दिवस पर जल स्टार विपिन दुबे ने किया सचेत 

रायपुर। दूधाधारी डिग्री गर्ल्स कालेज के भूगोल विभाग ने प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के निर्देशन में बुधवार को विश्व जल दिवस मनाया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर के  साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें दोनों महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध जल विज्ञानी एवं जल स्टार अवॉर्ड तथा लाइफ फैलो अवार्ड के विजेता  विपिन दुबे थे। श्री  दुबे ने वैश्विक भारत और रायपुर के संदर्भ में आसन्न जल संकट से छात्र-छात्राओं को सचेत किया। विश्व का 1.6% जल ही पीने योग्य है। उन्होंने  पीपीटी के माध्यम से, कथा-कहानियों एवं लोकोक्तियों के माध्यम से प्राचीन काल से वर्तमान समय तक की जल संरक्षण विधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 5 आर अर्थात रिड्यूस,रियूज, रिसाइकिल, रिचार्ज एवं  रिस्पेक्ट पर बल दिया। रायपुर में तालाबों की सोचनीय स्थिति एवं औद्योगिक क्षेत्र जैसे उरला, सिलतरा आदि में लगातार घटते भूगर्भिक जल स्तर के प्रति छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में शासकीय जे. योगानंदम महाविद्यालय के भूगोल विभाग की डॉ. ज्योत्सना शर्मा , महिला महाविद्यालय की भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीला श्रीधर, डॉ. कल्याण रवि एवं डॉ. प्रीति बाला जायसवाल भी उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news