खेल

स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में
24-Mar-2023 12:11 PM
स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में

बासेल, 24 मार्च | स्विस ओपन 2023 में भारत के एकल अभियान को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, पुरुषों की दुनिया के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत और अन्य शीर्ष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय के अंतिम 16 से बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। मिथुन मंजूनाथ भी प्री-क्वार्टर फाइनल चरण में बाहर हो गए। पुरुषों की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी अब भी मैदान में हैं।


सिंधु, गत चैंपियन, इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वारदानी से 21-15, 12-21, 21-18 से राउंड ऑफ 16 के कड़े मुकाबले में हार गईं। सिंधु, जिन्होंने शुरुआती दौर में स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टैडेलमैन को मात दी थी, गुरुवार को सेंट जैकबशाल में 59 मिनट तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं।

वल्र्ड नंबर 9 और पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय फ्रांस के गैरवरीय क्रिस्टो पोपोव से 21-8, 21-8 से हार गए। प्रणॉय ने गुरुवार को हारने से पहले पुरुषों के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चीन के ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनलिस्ट शि यू क्यूई को हराया था।

नवीनतम रैंकिंग में दुनिया के 20 वें नंबर के श्रीकांत हांगकांग के चेउक यिउ ली से 22-20, 21-17 से हार गए। इससे पहले मिथुन मंजूनाथ चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से 21-19, 21-19 से हारकर बाहर हो गए।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी ताइपे की जोड़ी फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के खिलाफ 21-12, 17-21, 28-26 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह जोड़ी इस साल के स्विस ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में आखिरी भारतीय चुनौती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news