ताजा खबर

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बोली कांग्रेस- हर तरह से लड़ेंगे ये लड़ाई
24-Mar-2023 3:46 PM
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बोली कांग्रेस- हर तरह से लड़ेंगे ये लड़ाई

नई दिल्ली, 24 मार्च ।  राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से ये लड़ाई लड़ेगी.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री से जुड़े अदानी महाघोटाले में संयुक्त संसदीय समिति के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया है."

अपने इस ट्वीट के अंत में उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के हालात पर तंज़ कसते हुए लिखा, "भारतीय लोकतंत्र, ओम शांति."

कांग्रेस ने भी कहा- 'जारी रहेगी लड़ाई'

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया, "राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई. वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

"हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news