ताजा खबर

वर्ष 2025 तक टी. बी. मुक्त भारत का संकल्प जनभागीदारी से सम्भव: मोदी
24-Mar-2023 6:06 PM
वर्ष 2025 तक टी. बी. मुक्त भारत का संकल्प जनभागीदारी से सम्भव: मोदी

राज्यपाल  हरिचंदन वन वल्र्ड टी. बी. सम्मेलन में वर्चुअली जुड़े 

रायपुर, 24 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में ‘वन वल्र्ड  टी. बी. सम्मेलन‘ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत नई पहल कार्यक्रम की शुरूआत की गई और राज्यों और जिला स्तर के अधिकारियों को टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ केे राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन भी वर्चुअल तरीके से जुडे़। 

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि भारत ने 2025 तक टी. बी. मुक्ति करने का संकल्प लिया है जो जनभागीदारी से ही सम्भव होगा।  हम आने वाली पीढ़ियों को टी. बी. से मुक्त भारत की सौगात देंगे। भारत में 10 लाख टी. बी. मरीजों को निक्षय मित्र ने गोद लिया है और वे उनके पोषण एवं दवाइयों  का ध्यान रख रहे हैं। भारत सरकार द्वारा टी. बी. मरीजों को सीधे उनके खाते में राशि पहुंचाई जा रही हैं। टी. बी. उन्मूलन के लिए आधुनिक डाटा साइंस का भी उपयोग किया जा रहा है। टी. बी की 80 प्रतिशत दवा भारत में ही बनती है। 

इस अवसर पर स्टाॅप टी. बी. संस्था की कार्यकारी निदेशक सुश्री लुसिका डीटी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख मांडवीया सहित  राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news