अंतरराष्ट्रीय

भारत के लिए अमेरिकी राजदूत बने एरिक गार्सेटी ने ली शपथ
25-Mar-2023 9:32 AM
भारत के लिए अमेरिकी राजदूत बने एरिक गार्सेटी ने ली शपथ

 

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को भारत के राजदूत नियुक्त किए गए एरिक गार्सेटी को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

अमेरिकी शहर लाॅस एंजेल्स के मेयर रहे गार्सेटी को अमेरिका के उच्च सदन सीनेट ने इसी महीने भारत का राजदूत बनाए जाने के प्रस्ताव की पुष्टि कर दी थी.

उन्हें दो साल पहले ही भारत में अमेरिका का राजदूत बनाने का एलान किया गया था. उनका नामांकन जुलाई 2021 से ही अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष लंबित था.

लेकिन देरी होने की वजह 52 साल के गार्सेटी पर लगे आरोप थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने एक पूर्व सलाहकार के ख़िलाफ़ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया और इस मामले को अच्छे ढंग से नहीं संभाला.

हालांकि राष्ट्रपति बाइडेन ने उन्हें इस साल जनवरी में इसी पद पर दोबारा नामित किया था.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गार्सेटी की बेटी माया ने हिब्रू बाइबिल पकड़ी हुई थी, जिस पर हाथ रखकर उन्होंने अपने पद की शपथ ली.

इस समारोह में गार्सेटी के परिवार के क़रीबी सदस्यों ने भाग लिया. उनके पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, पत्नी एमी वेकलैंड और सास डी वेकलैंड इस मौक़े पर मौजूद थे.

इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि मैं इस सेवा के लिए के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.

इस दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि गार्सेटी एक ज़िम्मेदार लोक सेवक हैं और वो भारत के लोगों के साथ अमेरिका की साझेदारी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news