राष्ट्रीय

राहुल की अयोग्यता गांधीवादी दर्शन के साथ विश्वासघात : रो खन्ना
25-Mar-2023 12:19 PM
राहुल की अयोग्यता गांधीवादी दर्शन के साथ विश्वासघात : रो खन्ना

न्यूयॉर्क , 25 मार्च | शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसद से निष्कासन किया जाना गांधीवादी विचारधारा के साथ 'गहरा विश्वासघात' है। डेमोक्रेटिक कांग्रेसी ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है। यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।


अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए खन्ना ने कहा, भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है।

यह ट्वीट न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की प्रतिक्रिया के रूप में आया, जिसमें कहा गया था, राहुल गांधी का निष्कासन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिए एक सबसे बड़ा झटका है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई अन्य राजनेता अब भारत की कानूनी व्यवस्था के कारण संकट में हैं।

मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति देने के लिए मामले में 30 दिन की जमानत दी गई है।

राहुल ने अपनी अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी में ट्वीट किया था, मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं और कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने एक ट्वीट में लिखा, हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे। पीएम से जुड़े अदानी महामेगा घोटाले में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं। भारतीय लोकतंत्र ओम शांति। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news