राष्ट्रीय

ट्यूनीशिया के तट पर नाव पलटने से 34 प्रवासी लापता
25-Mar-2023 12:36 PM
ट्यूनीशिया के तट पर नाव पलटने से 34 प्रवासी लापता

 ट्यूनिस, 25 मार्च | ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास एक नाव के पलट जाने से 34 प्रवासी लापता हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को अधिकारी के हवाले से बताया कि उप-सहारा देशों के 38 प्रवासियों को लेकर नाव गुरुवार को ट्यूनीशिया के स्फैक्स प्रांत से यूरोपीय तट के लिए रवाना हुई।


उन्होंने बताया कि चार प्रवासियों को बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने कथित तौर पर पिछले 48 घंटों में इटली जाने वाली 56 नावों को देश से बाहर जाने से रोक दिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के हाउसेम जेबाब्ली ने कहा कि देश छोड़ने की कोशिश कर रहे 3,000 से अधिक प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।

दो दिनों में डूबने वाली यह पांचवीं प्रवासी नाव है और अधिकारियों का मानना है कि यह इटली की ओर जा रही थी।

ट्यूनीशिया यूरोप जाने वाले प्रवासियों के लिए एक लॉन्च पैड बन गया है।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल इटली पहुंचे कम से कम 12,000 प्रवासी ट्यूनीशिया से चले गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,300 थी।

पिछले महीने, ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश में रहने वाले उप-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों पर अपराध की लहर पैदा करने का आरोप लगाया और उन्हें जनसांख्यिकीय खतरे के रूप में वर्णित किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news