कारोबार

रायपुर, 25 मार्च। राष्ट्र के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने, मध्य भारत की तेजी से बढ़ती हुई नान बैंकिंग वित्तीय कम्पनी श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड, जिसकी कुल एसेट अण्डर मैनेजमेंट 544 करोड़ है, के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. यह साझेदारी राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग को सह उधार अथवा को-लेंडिंग समाधान के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
इस आशय का एक समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) का आदान प्रदान दोनो संस्थाओं के मध्य दिनांक 23 मार्च 2023 को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक श्री नीरज प्रसाद एवं उप महाप्रबंधक श्री राकेष कुमार यादव की उपस्थिति में श्रीराम फायनेंस कार्पोरेषन लिमिटेड के प्रबंध निदेषक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरव भट्टर के साथ हुआ।
इस समझौते से भारतीय स्टेट बैंक एवं श्रीराम फायनेंस कार्पोरेषन लिमिटेड को भारतीय अर्थव्यवस्था के अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग, जिसे अपनी वित्तीय आवष्यकताएं पूर्ण करने में काफी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तक अपनी पहुंच बढ़ाने मे सहायता मिलेगी. भारतीय स्टेट बैंक के व्यापक शाखा नेटवर्क एवं श्रीराम फायनेंस कार्पोरेषन लिमिटेड के इस कार्यक्षेत्र में विषिष्टता की संयुक्त शक्ति से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग को निर्बाध एवं त्वरित ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।
इस अवसर पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग को को-लेंडिंग समाधान के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के उद्देष्य से श्रीराम फायनेंस कार्पोरेषन लिमिटेड के साथ हुए इस साझेदारी से वे अत्यंत उत्साहित हैं. यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को अभिनव एवं ग्राहक केंद्रित वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने एवं प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण उपलब्ध कराने हेतु हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्षित करती है।