अंतरराष्ट्रीय

सेक्स स्कैंडल में फंसी स्पेन की पुलिस
25-Mar-2023 4:47 PM
सेक्स स्कैंडल में फंसी स्पेन की पुलिस

स्पेन के पुलिस अधिकारी पहचान छुपाकर कुछ संगठनों में शामिल हुए. भरोसा जीतने के लिए कुछ ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ सेक्स भी किया. विपक्ष का आरोप है कि ये सरकार के इशारे पर हुआ.

   (dw.com)

स्पेन के बार्सिलोना में बीते कुछ साल से कुछ संगठन अलग काटालान देश की मांग कर रहे हैं. राजधानी मैड्रिड की सरकार इन आंदोलनकारियों को नापसंद करती है. काटालान इलाके से निकलने वाले स्पैनिश अखबार ला डिरेक्टा की जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, डानिएल हेर्नांडेज नाम के एक पुलिस अधिकारी ने ऐसे आंदोलनों से जुड़े संगठनों की महिलाओं से यौन संबंध बनाए. एक मामले में तो ये संबंध एक साल तक चलता रहा. अब इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ छह महिलाओं ने शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि झूठ को आधार बनाकर उनसे यौन संबंध बनाने की सहमति ली गई.

इस बड़े स्कैंडल का पता तब चला जब जलवायु कार्यकर्ताओं के संगठन एक्सटिंक्शन रिबेलियन की मैड्रिड ब्रांच का एक बयान आया. बयान में कहा गया कि एक महिला पुलिस अधिकारी ने उनके संगठन में घुसपैठ की और उसके कम से कम एक सदस्य के साथ यौन संबंध बनाए.

स्पेन के इस वाकये को ब्रिटेन के केट विल्सन स्कैंडल की तरह माना जा रहा है. केट विल्सन एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जिनसे एक खुफिया पुलिस अधिकारी ने दो साल तक यौन संबंध बनाए. 2021 में एक ट्राइब्यूनल ने नजीर पेश करने वाला फैसला सुनाते हुए अंडरकवर पुलिस अधिकारी को दोषी करार दिया. ट्राइब्यूनल के मुताबिक अपनी पहचान छुपाकर यौन संबंध बनाने वाले अधिकारी ने विल्सन के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया.

सरकार पर आरोप

स्पेन में हेर्नांडेज केस का पता चलने के बाद काटालोनिया इलाके में आक्रोश है. स्पेन की सरकार ने पिछले साल स्वीकार किया था कि उसने काटालोनिया के 18 अलगाववादियों नेताओं के फोन की जासूसी की थी. जासूसी के लिए इस्राएली सॉफ्टवेयर पेगासस इस्तेमाल किया गया.

अब पुलिस अधिकारियों द्वारा एक्टिविस्टों का भरोसा जीतने के लिए यौन संबंध बनाने के मामलों पर तीखी बहस हो रही है. काटालान अलगाववादी पार्टी ईआरसी के शीर्ष नेता गाब्रिएल रुफियान ने फरवरी में सदन में बहस के दौरान स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेस से पूछा कि, "आपकी नैतिक सीमा कहां है, आपके मूल्यों की सीमा कहां है?"

बार्सिलोना के अंडरकवर पुलिस अधिकारी का मामला सामने आने के बाद रुफियान ने कहा, "यह सिर्फ राजनीतिक स्वंतत्रता और वैचारिक आजादी के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि ये सेक्सुअल फ्रीडम के लिए भी खतरा है."

50 वर्षीय प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेस सोशलिस्ट पार्टी के नेता हैं. उनकी सरकार में शामिल धुर वामपंथी पार्टी पोदेमोस ने भी इसकी तीखी आलोचना की है. समानता मामलों की मंत्री अंगेला रोड्रिगेस ने काटालान रेडियो से बातचीत में कहा, "यह महिलाओं के खिलाफ हिंसा है. मुझे लगता है कि जैसे ही हमें पता चलेगा कि क्या हुआ, न्याय होगा. यह सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिष्ठा के लिए भी अच्छा होगा."

चुनाव से पहले सेक्स स्कैंडल

मई में स्पेन में प्रांतीय चुनाव हैं और साल के अंत में आम चुनाव. इस स्कैंडल ने सांचेस सरकार की साख पर बट्टा लगाया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने स्पेन की गृह मंत्रालय और पुलिस विभाग से इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी. दोनों ने आरोपों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ला डिरेक्टा के मुताबिक पुलिस अधिकारी मार्क हेर्नांडेज ने करीब दो साल तक खुद को "रेजिस्टिम अल गोटिक" का एक्टिविस्ट बताया. रेजिस्टिम अल गोटिक बार्सिलोना में रिहाइश के अधिकारों के लिए लड़ने वाला संगठन है. इस संगठन की सदस्य मार्टी कुसो के मुताबिक, "जब सच्चाई सामने आई तो ये एक झटके की तरह थी. हमें कभी ये भनक ही नहीं थी कि यह आदमी एक पुलिस अफसर भी हो सकता है."

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news