ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मार्च। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस पर केरिपुब के साहसी जवानों और टुकडिय़ों को विशिष्ट पदकों से सम्मानित किया। शाह ने अधिकारी और जवानों को पदक प्रदान किया।
1 जुलाई 2020 को जम्मू कश्मीर के सोपोर में 179 बटालियन की नाका पार्टी पर आतंकवादियों की भीषण गोलीबारी में हवलदार दीप चंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद अपने प्राणों की किए बगैर दो दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में हवलदार दीपचंद वर्मा वीरगति को प्राप्त हुए। उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और अपने प्राणों के सर्वोच्च बलिदान हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक शहीद दीप चंद्र वर्मा की पत्नी सरोज ने प्राप्त किया।
दिनांक 18 फरवरी 2020, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल क्षेत्र में, माओवादियों द्वारा घात लगा कर किए अंबुश के दौरान 208 कोबरा के सिपाही कनई मांझी अंतिम सांस तक लड़े और चार माओवादियों को मार गिराया। उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के रणकौशल हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सिपाही कनई मांझी की पत्नी पापीया मांझी ने पदक प्राप्त किया
23 फरवरी 2019 को झारखंड के गुमला जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 209 कोबरा के सिपाही रोहित कुमार ने दो कुख्यात माओवादियों को मार गिराया। इनके द्वारा प्रदर्शित कुशल सामरिक रणनीति एवं युद्ध कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। बाद में 19 अप्रैल 2019 को एक भीषण सङक़ दुर्घटना में उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। स्व. सिपाही रोहित कुमार की पत्नी प्रिया पदक प्राप्त किया।
5 मई 2018 को श्रीनगर के छत्ताबल के घनी आबादी वाले क्षेत्र में वैली क्यूएटी के सहायक कमाडेंट नरेश कुमार ने लश्कर ए तैयबा के तीन दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अद्भुत शौर्य एवं अनुकरणीय नेतृत्व हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
08 दिसंबर 2018 को श्रीनगर शहर में वैली क्यूएटी ने स्थानीय निकाय चुनाव दल पर हमले के उद्देश्य से आए लश्कल ए तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में प्रदर्शित अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु हवलदार राम कुमार टोप्पो को वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
25 जनवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में 130 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान एक घर में छिपे आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया गया। हवलदार महेंद्र कुमार, सिपाही संदीप के द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझबूझ एवं सामरिक कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
20 जून 2020 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर मयंक तेवारी, 2 आई सी ने अपने टीम के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। द्वितीय कमान अधिकारी मयंक तेवारी, हवलदार जयरामनाइक के द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शित अतुलनीय शौर्य एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
26 जुलाई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 14 बटालियन सीआरपीएफ ने आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में सिपाही अमित सिंह यादव, सिपाही जिबीके दलपत भाई के द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
3 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 178 बटालियन सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में सहायक कमाण्डेन्ट मास्टर विकास, हवलदार विनय कुमार राय, सिपाही गुरूमुख सिंह, सिपाही रबी प्रसाद वर्मा के द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बहादुरी हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
दिनांक 22 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में अ_ारह बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही प्रदीप सिंह, सिपाही / बिगुलर मोहम्मद रियाज, सिपाही देबराव कुलदीप किसान के द्वारा अतुलनीय पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
18 जून 2019 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 90 बटालियन सीआरपीएफ ने जै श ए मोहम्मद आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो दुर्दांत आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में पदक प्राप्त करेंगे सिपाही विकास राणा, 1ह्यह्ल क्चड्डह्म् ह्लश क्करूत्र, सिपाही उमर हुसैन के द्वारा प्रदर्शितउच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
19 जून 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, बड़ी संख्या में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना के आधार पर 168 बटा. और 204 कोबरा की टीम ने माओवादियों के सुनियोजित अंबुश को विफल करते हुए एक माओवादी को मार गिराया। इस अभियान में सिपाही गवारा तिरुपति के द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
31 जनवरी 2020 को जम्मू के नगरौटा में बन टोल प्लाजा के नजदीक 137 बटालियन सीआरपीएफ ने भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान में सिपाही थामस बोरों, सिपाही सतीश शर्मा, सिपाही बृजनंदन कुमार पासवान के द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
इन्हें मिला पुरस्कार-
1. उत्तर पूर्व क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे स्वर्ण सिंह कमांडेंट 20 बटालियन असम
2.जम्मू कश्मीर क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री सुरजीत कुमार कमांडेंट 178 बटालियन सोपिया
3. वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री कुमार मयंक कमांडेंट 161 बटालियन गया बिहार
4. सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक इक कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री कैलाश आर्य, कमांडेंट 205 कोबरा
5. सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ ग्रुप सेंटर की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री अनिल कुमार सिंह डीआईजी जीसी टू अजमेर
6. सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान कीट्राफी प्राप्त करेंगे श्री अरुल कुमार एस. डीआईजी, आर टी सी आवडी