ताजा खबर

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर क्या बोले केरल में वायनाड के लोग
26-Mar-2023 11:12 AM
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर क्या बोले केरल में वायनाड के लोग

कांग्रेस कार्यकर्ताइमेज स्रोत,IMRAN QURESHI

-इमरान क़ुरैशी

वो तमाम आरोप जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने की वजह बने, उनकी गूंज केरल के वायनाड ज़िले के कलपेट्टा के मुख्य रास्ते पर सुनाई देती रही.

स्थानीय नगरपालिका दफ़्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ कार्यकर्ता वही नारे लगा रहे थे जिन्हें राहुल गांधी अपने चुनावी भाषणों में बार-बार दोहराते रहे थे.

वायनाड ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव केए अब्राहम ने कहा, "हम उन नारों को दोहराते रहेंगे जिनके लिए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है."

कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के एक दफ़्तर के आगे प्रदर्शन कर रहे थे. अब्राहम नारे लगाने में उनकी अगुवाई कर रहे थे.

कलपेट्टा के विधायक टी सिद्दीक़ ने बीबीसी हिंदी से कहा, "राहुल गांधी जब सच बोलकर गांधी के सिद्धांतों पर चलने की कोशिश में हैं तब मोदी उनका मुंह बंद करने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी कुछ नहीं कर सकते. पूरा वायनाड उनके (राहुल गांधी के) पीछे है."

'राहुल का रास्ता रोक रही है बीजेपी'
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कलपेट्टा के मुख्य रास्तों से होकर गुजरे.

बाद में स्थानीय टेलीफ़ोन एक्सचेंज के सामने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और धरना दिया.

पुलिस ने सौ से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया और बाद में रिहा कर दिया.

सोशल मीडिया और दूसरे मंचों पर राहुल गांधी की आलोचना भी हो रही है लेकिन यहां तमाम लोगों ने राहुल गांधी के समर्थन में बात की. इनमें ऐसे भी लोग शामिल हैं जो कैमरे पर बात करने के लिए तैयार नहीं हुए.

मुरलीधरन नाम के एक उम्रदराज़ व्यक्ति ने कहा, "राहुल एक युवा नेता हैं. वो अगले प्रधानमंत्री होंगे. यही वजह है कि बीजेपी उनके रास्ते में रुकावट डाल रही है."

एक अन्य बुजुर्ग अब्दुर रहमान ने कहा कि राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि "वो मोदी का पर्दाफ़ाश कर रहे हैं. राजनीतिक मतभेद होना प्रतिशोध से अलग बात है."

'सबसे अच्छे सांसद'
ऑटोरिक्शा चलाने वाले शिजू ने कहा, "वो हमारे अब तक के सबसे अच्छे सांसद हैं. लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं. वो दोबारा चुनाव में खड़े हुए तो फिर चुने जाएंगे."

मेडिकल स्टोर चलाने वाली श्रीलक्ष्मी की राय भी कुछ ऐसी ही है. स्थानीय निवासी रियाज़ आरोप लगाते हैं, "आरएसएस की विचारधारा थोपी जा रही है और भारत को लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता है."

अमीर नाम के दुकानदार ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो किया गया है 'वो ठीक नहीं है. भारत सिर्फ़ मोदी का नहीं है. ये सबका है.'

अगर वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होते हैं तो किसे जीत मिलेगी, इस सवाल पर अमीर कहते हैं, "कांग्रेस दोबारा जीत हासिल करेगी. ये यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का क्षेत्र है."

उधर, सिद्दीक भरोसा जताते हैं कि सूरत की कोर्ट ने जो फ़ैसला दिया है, भारत की ऊपरी अदालतें उसे पलट देंगी.

सिद्दीक कहते हैं, "पूरा वायनाड उनके (राहुल गांधी) के पीछे है. सिर्फ़ वही वायनाड के प्रतिनिधि हो सकते हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news