ताजा खबर

अमेरिका: खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के भारतीय पत्रकार के साथ मारपीट का मामला
26-Mar-2023 11:19 AM
अमेरिका: खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के भारतीय पत्रकार के साथ मारपीट का मामला

Twitter/Lalit K Jha

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थक आंदोलनकारियों ने भारत के एक पत्रकार ललित के झा के साथ दुर्व्यवहार किया है.

इससे संबंधित वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी प्रदर्शनकारी उन्हें, भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कह रहे हैं.

खुद ललित झा ने ट्वीट करके घटना के बारे में जानकारी दी है.

अपने एक ट्वीट में उन्होंने अपनी सुरक्षा करने के लिए अमेरिकी सेक्रेट सर्विस को धन्यवाद करते हुए लिखा, "आज काम करने के दौरान मेरी सुरक्षा करने के लिए सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया, नहीं तो मैं इसे अस्पताल से लिख रहा होता."

उन्होंने लिखा, "इन सज्जन ने मेरी बाईं कान में इन डंडों से दो बार मारा. इससे पहले मैंने आपातकालीन सेवा 911 को बुलाया. तो मेरे साथ शारीरिक हिंसा होने की आशंका में दो पुलिसवैन मेरी सुरक्षा के लिए दौड़े."

ललित झा के साथ हुई इस हिंसा की अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने निंदा की है.

अपनी वेबसाइट पर जारी एक रिलीज में दूतावास ने कहा, "हमने आज वाशिंगटन डीसी में कथित ‘खालिस्तान प्रोटेस्ट’ को कवर करने के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकी देने और शारीरिक हमले करने के परेशान करने वाले विजुअल देखे."

भारतीय दूतावास के अनुसार, "हमारा मानना है कि पत्रकार को पहले मौखिक रूप से धमकाया गया और फिर उन पर शारीरिक रूप से हमला किया गया. उन्होंने अपनी निजी सुरक्षा और कुशलता के लिए पुलिस को बुलाया, जिन्होंने तुरंत मदद की."

उसने कहा, "हम किसी वरिष्ठ पत्रकार पर हुए ऐसे गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं. इस तरह की गतिविधियां तथाकथित ‘खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों’ और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को बताती है, जो अक्सर हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल रहते हैं."

दूतावास ने इस मामले में तुरंत मदद करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है.

वहीं भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भी इस घटना की आलोचना की है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ललित के. झा के खिलाफ हुई यह हिंसा निंदनीय और पत्रकारिता पर हमला है.मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. ललित सबसे निष्पक्ष और विचारशील पत्रकारों में से एक हैं. ललित और राजनयिकों के साथ वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा करने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों का धन्यवाद." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news