ताजा खबर

भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित हो
26-Mar-2023 12:19 PM
भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित हो

नई दिल्ली, 26 मार्च ।  भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कनाडा में भारत के राजनयिक मिशन और वाणिज्यिक दूतावास पर ख़ालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर उसने शनिवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि ‘अलगाववादियों और चरमपंथी तत्वों की कार्रवाई को लेकर वो चिंतित है जिससे अवगत कराने के लिए कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया था.’

बयान में कहा गया है, “भारत सरकार ने जवाब मांगा है कि इस तरह के तत्वों को पुलिस की मौजूदगी में कैसे अनुमति दी गई कि वो हमारे राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा का उल्लंघन करें.”
“कनाडा की सरकार को विएना कन्वेंशन के दायित्वों को याद दिलाया गया है कि वो गिरफ़्तारियां करे और इस तरह की कार्रवाई में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ मामला चलाए.”

“ये उम्मीद की जा रही है कि कनाडाई सरकार वो सभी क़दम उठाएगी जिससे हमारे राजनयिकों और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो ताकि वो अपने सामान्य राजनयिक कामों को पूरा कर सकें.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news