अंतरराष्ट्रीय

पुतिन-एर्दोगन ने फोन पर कई मुद्दों पर की बात
26-Mar-2023 12:51 PM
पुतिन-एर्दोगन ने फोन पर कई मुद्दों पर की बात

मास्को, 26 मार्च | रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ टेलीफोन पर बात की। कॉल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रूसी-तुर्की साझेदारी से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, दोनों पक्षों ने शनिवार को व्यापार और आर्थिक संबंधों की सकारात्मक गतिशीलता, गैस आपूर्ति सहित संयुक्त रणनीतिक बिजली इंजीनियरिंग परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन और तुर्की में अक्कुयू परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया।

क्रेमलिन ने कहा कि एर्दोगन ने तुर्किये में भूकंप के बाद की स्थिति पर काबू पाने में रूस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बर्बाद हो गए बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों को फिर से बनाने के लिए रूस से निर्माण सामग्री की संभावित डिलीवरी पर काम जारी रखने पर सहमत हुए। एजेंसी ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से यह खबर दी है।

तुर्की के नेता ने इस्तांबुल समझौते का विस्तार करने के लिए रूस की सहमति का सकारात्मक मूल्यांकन किया, जो काला सागर बंदरगाहों से यूक्रेनी अनाज के निर्यात और 60 दिनों के लिए रूसी भोजन और उर्वरकों के निर्यात से संबंधित है।

बातचीत के दौरान तुर्की-सीरियाई संबंधों के सामान्यीकरण को जारी रखने के महत्व को भी रेखांकित किया गया।

क्रेमलिन ने कहा, एर्दोगन ने इस प्रक्रिया में रूस द्वारा निभाई गई रचनात्मक मध्यस्थ भूमिका पर प्रकाश डाला। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news