राष्ट्रीय

मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी
26-Mar-2023 12:59 PM
मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी

भोपाल, 26 मार्च | मध्यप्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य के 75 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। संभवत यह बहुत लंबे अरसे बाद इतनी बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में राज्य के 31 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले हैं।

राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। इसी के चलते थोक बंद आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।

विभाग द्वारा किए गए इन तबादलों में पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के 10 से ज्यादा ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है।

इससे पहले इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्तों में बदलाव किया गया था।

प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना संबंधित क्षेत्रों के प्रभावशाली नेताओं की अभिरुचि को ध्यान में रखकर की गई है। यही कारण है कि वर्तमान के 16 पुलिस अधीक्षकों को ही दूसरे स्थान पर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थ किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news