कारोबार

रायपुर, 26 मार्च। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की एंपावरहर समिति द्वारा क्षेत्र प्रमुख कविता श्रीवास्तव की अगुवाई में 21 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम तेंदुआ के जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह एवं जय छत्तीसगढ़ स्व सहायता समूहों की महिला उघमियोंको वित्तीय सहायता प्रदान की गई जिसके अंतर्गत सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक श्री रूप लाल मीना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।अंचल प्रमुख श्री मीना द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने एवं महिलाओं को श्रम रोजगार के नए अवसर देने की दिशा में सरहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
क्षेत्र प्रमुख श्रीमती कविता श्रीवास्तव द्वारा सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यस्थलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर बल दिया गया साथ ही बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधाओं के बारे में भी प्रकाश डाला गया।
उनके द्वारा बताया गया कि बैंक महिला उघमियों के विकास हेतु यूनियन नारी शक्ति योजना के तहत आकर्षक ब्याज दर पर ऋण स्वीकृत कर रही है।इस अवसर पर एंपावरहर समिति रायपुर क्षेत्र की महिला सदस्यगण एवं क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के अंतर्गत आने वाली प्रमुख शाखाओं के शाखा प्रबन्धकगण भी उपस्थित रहे।