राष्ट्रीय

संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल
27-Mar-2023 12:18 PM
संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल

(Photo:IANS/Twitter)

नई दिल्ली, 27 मार्च | लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद सोमवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के शामिल होने की संभावना है। विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद सदन की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे।


तमिलनाडु से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने रविवार को इस्तीफा देने का संकेत दिया, उन्होंने कहा कि वह अपने नेता राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने से बाद निराश हैं।

तमिलनाडु के विरुधनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले टैगोर ने ट्विटर पर लिखा, माननीय अध्यक्ष ने मेरे नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया। 2009 में मुझे लोकसभा में प्रवेश करने का अवसर देने वाले राहुल गांधी अब खुद वहां नहीं रहेंगे, तो मेरा वहां होना गलत है, उनके साथ हुए अन्याय से मैं आहत हूं।

टैगोर को राहुल गांधी का करीबी कहा जाता है। वह गोवा के पार्टी प्रभारी हैं।

गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

गुजरात की सूरत जिला अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को 2019 में उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था। (आईएएनएस) | 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news