राष्ट्रीय
मुंबई में दुकान में लगी आग से युवक की मौत
27-Mar-2023 12:19 PM

मुंबई, 27 मार्च | बीएमसी आपदा नियंत्रण ने सोमवार को कहा कि अंधेरी में रात के समय एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास राजश्री इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर स्टोर्स में आग लगने की सूचना देर रात करीब 2.15 बजे मिली और दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की लपटें 200 वर्ग फुट वाली दुकान की बिजली की फिटिंग और वायरिंग के भीतर ही सीमित रहीं।
हालांकि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दो से तीन व्यक्ति फंस गए थे, फायर ब्रिगेड ने बाद में राकेश गुप्ता का शव बरामद किया।
अधिकारियों ने कहा कि आग की तीव्रता के कारण दो मचान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। (आईएएनएस)