कारोबार

क्लास एक के नवप्रवेशितों का जेपी इंटरनेशनल में ग्रेजुएशन डे
27-Mar-2023 5:07 PM
क्लास एक के नवप्रवेशितों का जेपी इंटरनेशनल में ग्रेजुएशन डे

कांकेर, 27 मार्च। सरंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्लास 1 में प्रवेश कर रहे नन्हें - मुन्ने छात्रों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री सुमीत अग्रवाल , विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे व उप प्राचार्य श्री विजयन बी की गरिमामय उपस्थिति में माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्ने कलाकारों द्वारा अद्वितीय प्रदर्शन किया गया । नर्सरी के बच्चों के द्वारा स्वैग से करेंगे। सबका स्वागत गीत में प्रस्तुति दिया गया वही एल केजी के बच्चे ओम शान्ति ओम गीत के थिरकते हुए नजर आए। यूकेजी के बच्चों द्वारा वेलकम सॉन्ग पर एक नृत्य पेश किया किया। क्लास 1 के बच्चों के द्वारा लघु नाटिका बस्तों की फरियाद प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अगले पड़ाव में यू केजी के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया।

साथ ही साथ ओलंपियाड परीक्षा में प्रतिभागी बच्चो को जिसमे आग्नीश मुखर्जी, आर्य जैन, चित्रांगदा नेताम, हुनर उइके,ख़्वाईश वट्टी, नीरज केमरो, पूर्वांश नेताम, सार्थक ठाकुर, सौम्या सहारे, तौम्यश्री साहू, अद्विक उइके, दक्ष लालवानी, कोयांश नेताम, मेहेर फब्यानी, नायसा नेताम को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news