राष्ट्रीय

कर्नाटक: छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक व प्रधानाध्यापक निलंबित
28-Mar-2023 12:16 PM
कर्नाटक: छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक व प्रधानाध्यापक निलंबित

(File Photo: IANS)

तुमकुरु (कर्नाटक), 28 मार्च | कर्नाटक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को तुमकुरु जिले के एक स्कूल शिक्षक और प्रधानाध्यापक को छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, बोरागुंटे सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षिक मंजूनाथ ने छात्राओं के साथ हर रोज कथित तौर पर दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न किया। इस बीच, प्रधानाध्यापक नटराज को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।


पीड़ितों के माता-पिता, जिन्हें अपराध की सूचना मिली थी, अन्य स्थानीय निवासियों के साथ स्कूल परिसर में घुस गए और आरोपी शिक्षक से पूछताछ की।

भीड़ ने बाद में मंजूनाथ की पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।

घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तिम्मा राजू, बदवनहल्ली पुलिस निरीक्षक हनुमंतरायप्पा और बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अनीता की एक टीम ने आरोपी शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न के बारे में छात्रों से पूछताछ की थी।

मंजूनाथ वर्तमान में बदवनहल्ली पुलिस की हिरासत में है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news