कारोबार

रायपुर, 28 मार्च। बालको मेडिकल सेंटर ने पांचवी वर्षगांठ के मौके पर एक बी म सी वॉकथान का आयोजन किया जिसका उद्देश्य लोगो में कैंसर के प्रति जगरुखता फैलाना है , कैंसर से डरे नहीं इसका मुकाबला करे , कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को पहचानने से इसका इलाज पूरी तरह संभव है।
बीमसी वॉकथान-वॉक फॉर ए लाइफ 2023 की इस मुहीम में रायपुर के कई संस्थान, इंडस्ट्रीज , कॉलेज, स्कूल, डॉक्टर्स, नर्सेज , पेशेंट के परिजन, मरीज , जवान, सैनिको, बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया यहाँ प्रतिभागियों को टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट और अन्य आवश्यक चीजें भी प्रदान की गईं।
इस वॉकाथॉन का फ्लैगऑफ बालको मेडिकल सेण्टर की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने श्री प्रवीण अग्रवाल जी,डॉक्टर भावना सिरोही, डॉक्टर मौ रॉय, सीआरपीएफ़ के कमांडेंट व वॉकथान समर्थको के साथ किया, इस मौके पर डॉ. भावना ने कहा अगर हमारी इस शुरुवात से अगर हम कैंसर के प्रति जगरुखता फ़ैलाने की मुहीम को और लोगो को जोड़ पाए और इस सन्देश को आगे तक पंहुचाए तो हमारा उद्देश्य सफल हो जायेगा।