कारोबार

एनएच एमएमआई में वेरीकोज वेन्स नि:शुल्क परामर्श 29 तक
28-Mar-2023 2:53 PM
एनएच एमएमआई में वेरीकोज वेन्स नि:शुल्क परामर्श 29 तक

रायपुर, 28 मार्च। वेरीकोज वेंस (उभरी हुई नसे) ज्यादातर पैरों में होती है, वह लंबे समय तक खड़े रहने, पैरों में सूजन, घाव व मोटापे के कारण होती है जिसके कारण पैरों में खुजली, जलन व कभी-कभी खून का रिसाव भी हो जाता है।

लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि वेरीकोस वेन की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है अब रायपुर शहर में स्थित एनएच एमएमआई  नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इसका इलाज संभव है वह भी बिना सर्जरी के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के साथ और इस इलाज को और भी आसान करने हॉस्पिटल द्वारा 29 मार्च तक वेरीकोस वेंस के मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श ओपीडी एवं जांच पर 50 प्रतिशत की छूट का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में किया गया है,  जिसमें हॉस्पिटल के प्रख्यात डॉ प्रशांत पोटे (इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट) अपनी सेवाएं देंगे ।

डॉ पोटे ने बताया की निशुल्क ओपीडी में जिन भी मरीजों को नसों की समस्या जैसे नसों में दर्द, सूजन, भारीपन, ऐठन, नसों का आकार बदलना, नसों का उभरना एवं अन्य की शिकायत हो वह मरीज आज एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आकर निशुल्क ओपीडी का लाभ ले सकते हैं।

हॉस्पिटल द्वारा भीड़ से बचने हेतु अग्रिम पंजीयन की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें मरीज 8821818181 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news