कारोबार

ऑटो एक्सपो के चौथे दिन भी दिखा भारी उत्साह, आयोजन 5 अप्रैल तक
28-Mar-2023 2:54 PM
ऑटो एक्सपो के चौथे दिन भी दिखा भारी उत्साह, आयोजन 5 अप्रैल तक

रायपुर, 28 मार्च। साइंस कालेज मैदान में राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में चौथे दिन भी वही उत्साह कस्टमर का नजर आया जो पहले दिन था। तीन दिन में 2017 वाहनों की डिलवरी हो चुकी है, एक्सपो अवधि के दौरान उम्मीद है इसकी संख्या 30 हजार से अधिक पहुंच जायेगी।

डिमांड इतनी है कि गाडिय़ों की संख्या कम पड़ रही, कंपनियां लगातार सप्लाई बढ़ा रही हैं। वैसे इससे पहले के वर्षों में एक्सपो चार दिन के लिए हो आयोजित होते रहा लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्सपो के लिए विशेष सौगात रोड टैक्स में जो 50 फीसदी की छूट घोषित की उसका कैसा लाभ प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक मिले इसलिए एक्सपो 5 अप्रैल तक करने के लिए कहा, जिसका स्वागत करते हुए राडा ने 24 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक एक्सपो का आयोजन किया है।

इससे कस्टमर भी खुश हैं क्योकि उन्हे वाहन चुनने का वैकल्पिक समय भी मिल गया। वाहन की कीमत के अनुसार छूट का औसतन फायदा दोपहिया में 3 से 10 हजार रुपये व चारपहिया में 10 लाख रुपए तक का मिल रहा है। एक बड़ा वर्ग नवरात्रि में भी वाहन खरीदी को शुभ मानते हैं ऐसे लोग भी रोजाना वाहन खरीदने एक्सपो पहुंच रहे हैं। हर दिन कोई न कोई न्यू माडल की लांचिंग हो रही है वहीं मनोरंजन के कार्यक्रमों का भी लोग लुफ्त उठा रहे हैं।

रायपुर आटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश भर में किसी ऑटो एक्सपो का आयोजन इतनी लंबी अवधि तक के लिए हो रहा है। छत्तीसगढ़ के समीपवर्ती राज्यों से भी कस्टमर बड़ी संख्या मेंं पहुंच रहे हैं। 100 ऑटोमोबाइल्स ब्रांड्स का एक जगह पर एकत्र होना अपने आप में बड़ी बात है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news