ताजा खबर

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन, और संकल्प शिविर भी होंगे
28-Mar-2023 8:07 PM
कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन, और संकल्प शिविर भी होंगे

मोदी सरकार के खिलाफ पीसीसी का निंदा प्रस्ताव 

रायपुर, 28 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में हुई। बैठक में मोदी सरकार के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित हुआ।  महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखते हुये कहा कि भाजपा ने अपनी निम्नस्तरीय सोच, छोटी हरकतों से दुनिया में भारत के लोकतंत्र को शर्मसार किया। राहुल गांधी की आवाज दबाने का जो प्रयास किया वह भारत के लोकतंत्र के लिये खतरे की घंटी है। यह राहुल गांधी की लड़ाई नहीं हम सब की लड़ाई है। हम कांग्रेसजन राहुल गांधी के साथ खड़े है। 

बैठक के शुरूआत में  प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जनता के बीच जायेंगे। आने वाले दिनों में संभागीय सम्मेलन किया जायेगा।  सारे मोर्चा प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर काम करेंगे। हर संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। बूथ स्तरीय कमेटियां जहां नहीं बनी उसे पूरा किया जायेगा। मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन, संकल्प शिविर विधानसभा वार प्रशिक्षण, एआईसीसी के निर्देशों का पालन करना है। 

बैठक को  सचिव चन्दन यादव,मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया।बैठक में  सभी विधायक पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news