ताजा खबर

अपनी फोटो को दो चप्पल से मारना चाहता हूं
28-Mar-2023 9:58 PM
अपनी फोटो को दो चप्पल से मारना चाहता हूं

डीए, एचआरए न मिलने पर कर्मचारी नेताओं का आक्रोश 

रायपुर, 28 मार्च। इस वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना भी खत्म होने में तीन दिन शेष रह गए हैं और कर्मचारियों की सहनशक्ति जवाब दे रही है। उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी, सरकार के साथ ही साथ अपने संगठन के नेताओं पर  सोशल मीडिया ग्रुप में नाराजगी जता रहे हैं।

इस बीच सबसे बड़े संयुक्त संगठन फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने आज सीएम के एसीएस सुब्रत साहू से मुलाकात कर कर्मचारियों की नाराजगी से अवगत कराया। साहू ने फिर वही आश्वासन दिया। वे इन मांगों को लेकर सीएम बघेल को कन्विंस कराने का भरोसा दिला।

इस पर छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार महंगाई भत्ता और निर्धारित समय पर महंगाई भत्ता जारी नहीं करने पर उसके नियमित समय पर नहीं मिलने  के कारण लाखों का नुकसान उठा रहे हैं।  कर्मचारी छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार बहुत तकलीफ से गुजर रहे हैं कर्मचारी परिवार। तारीख पे तारीख कमेटी पर कमेटी और सिर्फ  आश्वासन की खबरें मिलती हैं।

इस सरकार में आगे भी नियत समय से महंगाई भत्ता मिलने की कोई संभावना नहीं है।और सातवें  वेतनमान  के आधार पर एच आर ए शायद ही मिले हम लोग जिले में कर्मचारियों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

 कुछ नहीं करना चाहिए शांत बैठे रहते हैं। हमारे परिवार के लिए महंगाई नहीं है आज मध्यमवर्ग जो नौकरी पर निर्भर है उसकी समस्या का समाधान शायद आने वाले समय में किसी के पास नहीं। एक कर्मचारी नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के अंधकार रूपी भविष्य की शुरुआत हो रही है हम कुछ नहीं कर सकते इसलिए अपनी फोटो को दो चप्पल से मारना चाहता हूं ताकि किसी को कष्ट ना हो।

ये पोस्ट कर्मचारी संघों के कुछ जिला नेताओं के हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news