ताजा खबर

उम्र क़ैद की सज़ा मिलने के बाद अतीक़ अहमद वापस साबरमती जेल रवाना
28-Mar-2023 10:24 PM
उम्र क़ैद की सज़ा मिलने के बाद अतीक़ अहमद वापस साबरमती जेल रवाना

photo/ANI

 

अतीक़ अहमद को उमेश पाल की किडनैपिंग के मामले में दोषी करार दिए जाने और आजीवन कारावास की सज़ा मिलने के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ वापस साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया.

उन्हें एमपी-एमएलए अदालत ने इस फ़ैसले के लिए प्रयागराज तलब किया था. अदालत ने हालांकि अतीक़ के भाई अशरफ़ और सह आरोपी फ़रहान सहित सात अभियुक्तों को बरी कर दिया.

प्रयागराज पुलिस ने अशरफ़ को बरेली जेल और फ़रहान को चित्रकूट जेल से लेकर आई थी. अब दोनों को वापस बरेली और चित्रकूट भेजा जा रहा है.

बीबीसी ने इसकी पुष्टि प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से की है.

ये वही उमेश पाल हैं जिनकी बीते महीने दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी. उमेश पाल इस हत्या कांड के मुख्य गवाह थे.

17 साल पहले उमेश पाल का अपहरण हुआ था. उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि साल 2006 में अतीक़ अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण करवाया था.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news