ताजा खबर

ईडी ने चार साल में दूसरी बार घेरा है टूटेजा और ढेबर भाइयों को
29-Mar-2023 10:35 AM
ईडी ने चार साल में दूसरी बार घेरा है टूटेजा और ढेबर भाइयों को

रायपुर, 29 मार्च। महापौर एजाज़ ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर और आईएएस अनिल टूटेजा के यहां ईडी ने चार वर्षों में दूसरी बार छापेमारी की है। हालांकि बीच-बीच में कई बार इन सभी को समन कर पुछताछ के लिए रायपुर, दिल्ली बुलाया जाता रहा है।

इससे पहले बीते वर्ष आयकर ने भी दबिश दी थी।  बताया जा रहा है कि इस बार ढेबर भाइयों के शराब कारोबार को लेकर दबिश दी गई है। इन्होंने कोरोना काल में, आरडीए के एक पूर्व अधिकारी के साथ मिलकर शराब कारोबार किया था। 

इसी तरह से आईएएस अनिल टूटेजा के यहां भी ईडी ने दूसरी बार छापेमारी की है। इससे पहले 2019-20 में रेड हो चुकी है। वे इस समय संचालक उद्योग विभाग हैं।और सरकार के प्रमुख रणनीतिकारों में एक हैं। इल ईडी ने अपर संचालक प्रवीण शुक्ला के यहां जांच की थी। वहां मिले इनपुट के बाद आज टूटेजा को पुनः घेरा गया है। टूटेजा का भाजपा शासन में हुए नान घोटाले में भी नाम आया और निलंबित भी किए गए थे। कांग्रेस सरकार गठन के बाद बहाल किया गया। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अगली पेशी 5 अप्रैल को सीजेआई की कोर्ट में होनी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news