राष्ट्रीय

यूपी एयरफोर्स बेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट की लाश मिली
29-Mar-2023 12:00 PM
यूपी एयरफोर्स बेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट की लाश मिली

सहारनपुर (यूपी), 29 मार्च | सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स बेस में एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट अपने अधिकारी के क्वार्टर रूम में मृत पाई गई। फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीवनी शर्मा राजस्थान से थी और प्रशिक्षण लेने के लिए सरसावा बेस पर आई थी।


सरसावा थाने के एसएचओ सूबे सिंह ने कहा कि उन्हें दौरे पड़ते थे और लगता है कि ज्यादा दवाई खाने से उसकी मौत हुई है।

उन्होंने कहा, "हमें अभी तक पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।"

मंगलवार को जब वह प्रशिक्षण के लिए नहीं आई तो वायुसेना अड्डे के अधिकारी उसके कमरे में गए। दरवाजा अंदर से बंद था और उन्होंने अंदर जाने के लिए उसे तोड़ा और पाया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट बिस्तर पर बेहोश पड़ी है।

बेस के डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मृतक फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पति भी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं और वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news