ताजा खबर

ऑटो वाले लूट रहे-अमर के बयान से नाराज पदाधिकारी विधायक से मिले, माफी की मांग
29-Mar-2023 3:30 PM
ऑटो वाले लूट रहे-अमर के बयान से नाराज पदाधिकारी विधायक से मिले, माफी की मांग

विधायक ने कलेक्टर से मिलकर अन्य समस्याओं को सुलझाने की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मार्च।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से नाराज जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में आज विधायक शैलेष पांडेय से मुलाकात की। उनकी समस्या सुनने के बाद विधायक शैलेष पांडेय पैदल ही अपने कार्यालय से कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। 

कलेक्टर से मिलने के बाद नगर विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कुछ दिनों पूर्व बयान दिया था कि सिटी बसें चलाई जाएं क्योंकि ऑटो वाले बहुत पैसा चार्ज कर रहे हैं, लूट रहे हैं। इससे जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। विधायक पांडेय ने कहा कि आटो चालक जनता की सेवा कर रहे हैं। ऑटो चालक निर्धारित दर पर ही पैसा लेते हैं। कोरोना काल में भी ऑटो संघ के सदस्यों ने बहुत मदद की, लेकिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से ऑटो चालकों में नाराजगी है। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को आटो संघ से माफी मांगनी चाहिए।

इसके अलावा जिला ऑटो संघ की ऑटो स्टैंड, मूलभूत सुविधाएं, भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन, यूनिफॉर्म आदि मांगों को लेकर जिला कलेक्टर से सार्थक चर्चा हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा इनका रजिस्ट्रेशन अलावा जिला ऑटो संघ को ऐप भी दिया जाएगा, जिससे आम जनता और ऑटो संघ के लोगों को सहूलियत मिलेगी।

इस दौरान जिला जिला आटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम टंडन, सचिव जराग वेन, सह सचिव जितेंद्र खांडे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खान, धनराज बघेल, फिरोज खान, विजय भास्कर, देव कुर्रे, संतोष जोगी सहित बड़ी संख्या में ऑटो संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news