राष्ट्रीय

केरल के अयोग्य ठहराए गए माकपा विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील
29-Mar-2023 4:24 PM
केरल के अयोग्य ठहराए गए माकपा विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील

(Photo: Wasim Sarvar/IANS)

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च | सीपीआई (एम) के देवीकुलम विधायक ए राजा ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अपील याचिका दायर की, जिसमें केरल हाईकोर्ट द्वारा उनकी अयोग्यता को चुनौती दी गई।


पिछले हफ्ते, हाईकोर्ट ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार डी. कुमार की एक चुनाव याचिका के जवाब में कहा कि राजा उस अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित नहीं है जिसके लिए देवीकुलम सीट आरक्षित है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया।

राजा ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के समय से ही कुमार ने अपनी कानूनी लड़ाई शुरू कर दी।

राजा से 7,848 मतों से हारने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखी।

यूडीएफ उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि राजा एक धर्मांतरित ईसाई समुदाय से हैं और उन्होंने सीट से चुनाव लड़ने के लिए खुद को योग्य बनाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र जमा किया था।

फैसले के चलते, राजा वर्तमान विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले सकते हैं, इसके अलावा सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की ताकत 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में 99 से 98 सीटों तक कम हो गई है।

भले ही उच्च न्यायालय ने राजा को अयोग्य घोषित कर दिया, उसने उन्हें 10 दिनों के भीतर शीर्ष अदालत में अपील याचिका दायर करने की अनुमति दी। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news